मनाली: नकदी-गहनों समेत पौने 14 लाख की चोरी करने वालों का नहीं लगा सुराग, पुलिस कर रही जांच
Manali, Kullu | Aug 5, 2025 मनाली के भजोगी में किराये के कमरे में पौने 14 लाख की नकदी और गहनों की चोरी का अभी तक सुईग नहीं लगा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मंगलवार को सात बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों ने लगभग 11 तोले सोना, लगभग 650 ग्राम चांदी और दो लाख नकदी मिलाकर लगभग 13. 75 लाख की चोरी को अंजाम दिया था।