अथमलगोला: अथमलगोला थाना: करजान गांव में शराब तस्करों ने डायल 112 के चालक पर किया हमला
अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे शराब तस्करों ने डायल-112 के चालक सह स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार पर ईंट–पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में जख्मी चालक ने करीब 11 बजे बताया कि खेत जाते समय गांव के ही एक परिवार के तीन-चार लोगों ने उन्हें पुलिस का मुखबिर समझकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।