पोहरी: पोहरी वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, धतुरिया बीट में 5 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि को कराया मुक्त
पोहरी वन परिक्षेत्र पोहरी की सब-रेंज भैंसरावन के अंतर्गत बीट धतुरिया के कक्ष क्रमांक P842-843 में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत लगभग 5 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह कार्यवाही वन विभाग की सतर्कता और सख्ती का प्रमाण है। मामले की जानकारी सोमवार शाम6 बजे बन विभाग से प्राप्त हुई है।