मधेपुरा: अरार बभनगामा कमालपुर गांव से नवल कुमार शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार
अरार थाना की पुलिस पदाधिकारी शराबी एवं शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे 15 सितंबर को दिन के 2:00 बजे बभनगमा कमलपुर गांव में छापामारी कर नवल कुमार को शराब पीने की जरूरत में गिरफ्तार किया ब्रिज एनालाइजर मशीन से जांच की शराब पीने की पुष्टि हुई पुलिस अभिरक्षा में शराबी को मधेपुरा के न्यायालय में 16 सितंबर को दिन के 2:00 बजे पेश किया