कायमगंज: गांव बिरियादाडा की महिला ने समाधान दिवस पर डीएम व एसपी से की शिकायत, दंबगों पर निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने का आरोप
थाना शमशाबाद के गांव बिरियादाडा निवासी विनीत ने डीएम और एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया।कि गांव में उनकी निजी जमीन पर निजी कार्य को कुछ दबंग लोग रोक रहे है।इस जमीन पर लगभग 10 वर्ष पहले नींव भरी जा चुकी थी।जब वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करते हैं।तो गांव के कुछ लोग आकर काम रुकवा देते हैं। एसडीएम अतुल कुमार शिकायत पर जांच करेंगे।