उन्नाव: हिंदूवादी नेता ने शहर में शहीदों के परिजनों को उपहार व मिठाई भेंट कर दीपावली की खुशियां बांटी
Unnao, Unnao | Oct 19, 2025 हिन्दुओ के प्रकाशोत्सव के महापर्व दीपावली पर " नर सेवा - नारायण सेवा "समिति के संस्थापक व प्रखर हिन्दू वादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने रविवार शाम 05 बजे शहीदों के चित्र पर दीपक जलाकर उन्हें नमन किया व परिजनों को उपहार व मिठाईया भेंट कर बाँटी दीवाली की खुशियाँ।