बालोद: 600 मीटर कॉपर केबल काटकर ले गए चोर, 375 सोलर मॉड्यूल्स हुए क्षतिग्रस्त; फर्म को 40 लाख का हुआ नुकसान
Balod, Balod | Nov 14, 2025 अर्जुदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाभांठा स्थित श्री शिव इंडस्ट्रीज (सोलर प्लांट) में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने सोलर मॉड्यूल्स के कनेक्टर्स को नुकसान पहुंचाकर लगभग 375 मॉड्यूल्स से 600 मीटर प्लास्टिक इंसुलेटेड कॉपर केबल काटकर ले गए।