बूरमू: चकमे मदरसा के पास अमिन अंसारी के घर पर बारिश के दौरान पेड़ गिरने से क्षति
Burmu, Ranchi | May 1, 2025 बुढ़मू प्रखंड के चकमे पंचायत अंतर्गत चकमे मदरसा के पास अमिन अंसारी पिता रमजान अंसारी के घर में बारिश के दौरान एक पेड़ गुरूवार 5:30 बजे गिर गया। जिसमें अल्बेस्टर टूट गया और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी पाकर मुखिया रामवृत मुंडा घटना का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन भुक्तभोगी को दिया।