किशनगंज: किशनगंज जिले के बहादुरगंज में बारिश से धान के कई खेत नदी में बहे, किसानों में नाराज़गी
किशनगंज जिले के बहादुरगंज में बारिश होने के कारण शनिवार को 3:00 बजे कई एकड़ धान का खेत बर्बाद हो गया। और खेत का मिट्टी टूट कर नदी में बह गया किसानों का कहना है,कि अचानक बारिश होने के कारण कई एकड़ धान के फसल बर्बाद हो गया और कई एकर खेत का मिट्टी टूटकर नदी में गिर गया। आने जाने के लिए चाचा का पुल बनाया गया था जो की तीन चाचा का पुल टूट कर नदी में बह गया।