गुराबंदा: भालकी पंचायत के पुटूरलेपो गांव में झामुमो पंचायत कमेटी ने ग्रामीणों की समस्याएं जानीं
गुड़ाबांदा प्रखण्ड के भालकी पंचायत अंतर्गत ग्राम पुटूरलेपो में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) भालकी पंचायत कमेटी की टीम पहुँची और गाँव की प्रमुख समस्याओं से रूबरू हुई। गाँव में निवास करने वाली कुनी सबर, जो चलने में असमर्थ हैं, उनके पास न तो आधार कार्ड है और न ही राशन कार्ड, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया