सीहोर: सीहोर-भोपाल हाईवे पर यात्री बस से बैग चोरी, पुलिस को शिकायत, जांच जारी
Sehore, Sehore | Oct 19, 2025 सीहोर: सीहोर- भोपाल हाईवे पर यात्री बस से बैग हुआ चोरी पुलिस को की गई शिकायत। सीहोर भोपाल हाईवे पर यात्री बस से बैग चोरी होने का मामला सामने आया है जहां एक यात्री का बस से बैग चोरी हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।