कांकेर: भाईदूज पर कांकेर जिले में 23 अक्टूबर को रहेगा स्थानीय अवकाश, बैंक और कोषालय रहेंगे खुले
Kanker, Kanker | Oct 21, 2025 जिला प्रशासन कांकेर द्वारा सार्वजनिक अवकाशों की सूची के तहत 23 अक्टूबर, गुरुवार को भाईदूज पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में लागू रहेगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि बैंक, कोषालय तथा उप-कोषालय इस अवकाश के दायरे में नहीं आएंगे।