सगड़ी: महराजगंज में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने किया विरोध, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड सभागार में सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, आजमगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध और उच्चाधिकारियों द्वारा अन्य विभागों के कार्य जबरन दबाव बनाकर कराने का आरोप लगाया । बढ़ती प्रवृत्ति पर रोष व्यक्त किया गया । वही कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई ।