चरखारी: सूपा तिगैला के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूपा तिगैला के पास सड़क किनारे एक पेड़ से युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय संतराम पुत्र झुमकलाल निवासी लोडा पहाड़ कबरई के रूप में हुई है। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।