विदिशा नगर: रामद्वारा में फांसी लगाने वाले के परिजन नहीं आए, मृतक की राकेश के रूप में पहचान, पत्नी के भागने से मामला उलझा
पुलिस ने बताया कि बुधवार को रामद्वारा मे ओवरब्रिज की रेलिंग से फांसी लगाने वाले मृतक की पहचान हलाली कालोनी निवासी राकेश के रूप मे की गई है। पेशे से हलवाई का काम करने वाले राकेश ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाई थी। वहीं इस बात की सूचना पुलिस और अन्य लोगों के माध्यम से राकेश की पत्नी को दी गई लेकिन शुक्रवार शाम 6 बजे तक उसके थाने न आने से मामला संदिग्ध हुआ।