आरा: बजेन में हत्या का बदला लेने के लिए गांव में चार गोली मारकर की गई एक और हत्या
Arrah, Bhojpur | Oct 24, 2025 भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव में नाटक देखने के दौरान बड़े भाई के सामने ही हथियारबंद बदमाशों ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र बजेन गांव वार्ड 2 निवासी राजेंद्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। चंदन गांव पर ही रहकर खेती करता था,एक साल पूर्व हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छुटकर बाहर आया था।