भीकनगांव: भीकनगांव, खरगोन में युवक का शव मिला, बाइक भी मिली, भाई ने की पहचान, दीपावली की रात से था लापता
खरगोन में बिस्टान रोड पर एक युवक का शव भोंगा नाले से लगे खेत में मिला है। शव की पहचान सीता विहार कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय मयूर खोड़े के रूप में हुई। पुलिस ने शव के पास से एक बाइक भी बरामद की है। जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग प्राप्त हुई