थाना कादरी गेट के गुंजन विहार कॉलोनी में कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मार लाखों की लूट करने वाले 25/25 हजार इनामी निखिल कुमार, मनीष सिकरवार निवासी मथुरा को SOG/पुलिस/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों से 5,32,888 रुपए बरामद किए गए।पुलिस ने मंगलवार 3:45 PM पर जिला अस्पताल लोहिया में मेडिकल परीक्षण कराया।