आगर: विश्व एड्स दिवस पर आगर मालवा में जन-जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
विश्व एड्स दिवस पर आज सोमवार दोपहर 1 बजे एक विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार और जिला क्षय अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में माँ पीतांबरा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य मार्गों—माधव गंज, विजय स्तंभ और बस स्टैंड से होते हुए रैली निकाली।