पाली: ग्राम कलौथरा निवासी ग्रामीणों का आरोप, गांव के पास खुली हुई मांस मछली की दुकानों की वजह से स्थानीय लोग परेशान#Jansamasya
Pali, Lalitpur | Jun 15, 2025 कलौथरा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बस्ती के पास मांस मछली की दुकानें खुली हुई है। जिसके चलते गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इसके संबंध में रविवार रात्रि करीब9:00 बजे थाना इंचार्ज नाराहट स्वास्तिक द्विवेदी से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही दुकानों को बाहर स्थानांतरित कराया जाएगा।