बस्सी: जयपुर से दौसा की तरफ जा रही फॉर व्हीलर गाड़ी में अचानक लगी आग
Bassi, Jaipur | Oct 14, 2025 14 अक्टूबर दिन मंगलवार प्रातः 11: बजे स्थित मोहनपुरा लकी होटल के पास जयपुर से दौसा की तरफ जा रही फोर व्हीलर गाड़ी में अचानक धुएं उठने से गाड़ी चालक ने गाड़ी को साइड में खड़ा कर उतर गया इस दौरान गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई इस दौरान मौके पर बस्सी पुलिस प्रशासन ने ASI बलवान व सुरेश कुमार जितेंद्र मौके पर पहुंचे