रूड़की: गंगनहर किनारे प्रेस क्लब में पत्रकारों ने की बैठक, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष का किया बहिष्कार
रुड़की में गंगनहर किनारे प्रेस क्लब में आज पत्रकारों ने एक बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में गरीब लोगों का उत्पीड़न करने वाले जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल को संरक्षण देने के कारण पत्रकारों ने भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह का बहिष्कार कर दिया है। महक सिंह गरीब और पीड़ित लोगों का साथ न देकर अस्पताल प्रबंधन का साथ दे रहे थे।