जहाज़पुर: जहाजपुर नर्सिंह धाम मंदिर में चोरी, अज्ञात चोर चांदी के मुकुट ले गए
जहाजपुर के नर्सिंह धाम मंदिर में दिनदहाड़े अज्ञात चोर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व जानकी के लगभग 2 किलो चांदी से निर्मित 8 मुकुट चोरी कर ले गए। घटना से श्रद्धालुओं में भारी रोष व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में भगवान के सिर से मुकुट गायब मिले। आशंका जताई जा रही है कि बीती रात एक व्यक्ति महात्मा का भेष बनाकर मंदिर परिसर में ठहरा था।