चित्तौड़गढ़: भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में बनारस, हरिद्वार की तर्ज पर विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ माता की आरती
मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव ने शहरवासियों को उत्सव और उमंग से सराबोर कर दिया। बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर मंगलवार को ढोल-नगाड़े और विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ माता की आरती में सैकड़ों लोग शामिल हुए । आरती के बाद माताजी को छप्पन भोग चढ़ाया गया, जिसे बाद में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।