रामनगर: नगर पालिका के बाहर अस्पताल वाली सड़क में अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया
रामनगर मे नगर पालिका के बाहर अस्पताल वाली सड़क मे अवैध रूप से अतिक्रमण करके आगामी त्यौहारों को देखते बनाई गई दुकानों को नगर पालिका कि टीम ने हटाया गया है। नगर पालिका के ईओ आलोक उनियाल ने दिन बुधवार को 12 बजे बताया सड़क पर अवैध रूप से बनी दुकानों हाटाया गया है वही दुकाने हटाने गई टीम के साथ दुकानदारों कि नोक झोक भी हुई और दुकानों को हटाया गया है।