देेवगढ़: भू-माफिया ने नंगी तलवार से धमकाया, वीडियो वायरल; विजयपुरा में ग्रामीणों को जान का खतरा।#jansamasya
भू-माफिया ने नंगी तलवार से धमकाया, वीडियो वायरल; विजयपुरा में ग्रामीणों को जान का खतरा। देवगढ़ के विजयपुरा गमें चारागाह भूमि पर भू-माफिया के अवैध कब्जे और पक्के निर्माण को लेकर भारी तनाव है। ग्रामीणों के अनुसार, भू-माफिया खुलेआम जमीन बेच रहा है। जब आक्रोशित ग्रामीणों ने अतिक्रमण रोकने की कोशिश की, तो भू-माफिया ने नंगी तलवार लेकर उन पर हमला करने की कोशिश की.