चम्बा: ऐहलमी से बीमार युवक को पीठ पर उठाकर दुर्गम स्थिति के लिए सरकार और प्रशासन को कोसते हुए क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 अत्यंत दुर्गम क्षेत्र ऐहलमी से बीमार युवक को पीठ पर उठाकर यहां की दुर्गम स्थिति के लिए सरकार और प्रशासन को कोसते हुए क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है। पहाडी़ पर टूटे रास्ते और जंगलों के बीच निकलने वाले रास्तों में पड़ने वाले उफनते नालों के ऊपर रोजाना जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लोग ऐसी जिंदगी काट रहे हैं।