पाटन: जुगिया रोड में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक से की मारपीट, पाटन पुलिस कर रही तलाश
Patan, Jabalpur | Oct 21, 2025 पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि नीलेश अहिरवार निवासी जूगिया रोड ने रिपोर्ट लिखाई कि वह मजदूरी करता है और टहलने के लिए मिसपा मिशन स्कूल के पास गया था तभी वहां पर उसे नरेश और विष्णु अहिरवार मिले जो पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे।जब उसने मना किया तो दोनों ने मारपीट कर दी पाटन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटीहै।