अकबरपुर: थाना रनिया पुलिस ने अवैध पटाखा भण्डारण के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 49.9 किलोग्राम अवैध पटाखा किया बरामद
थाना रनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध पटाखा भण्डारण पर अभियुक्त मान सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी आर्यनगर प्रथम थाना रनिया की जनरल स्टोर की दुकान पर मय फोर्स के दबिश दी गयी तो अभियुक्त मान सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह की दुकान से 49.9 कि0ग्रा0 अवैध पटाखा बरामद हुआ।