कोरबा: टीपी नगर स्थित गुरुद्वारे में निकला 5 फीट लंबा सांप, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू
Korba, Korba | Sep 16, 2025 कोरबा के टी पी नगर गुरुद्वारे में मंगलवार की दोपहर 1 बजे एक सांप निकल आने से श्रद्धालुओं के बीच हलचल मच गई। सांप को देखकर उपस्थित लोगों में भय का माहौल बन गया साथ ही उसको सुरक्षित स्थान पहुंच जाएं उसके लिए लोगों ने इसकी जानकारी सर्प मित्रों को दिया फिर थोड़ी देर पश्चात गुरुद्वारे में पहुंच कर एक किनारे बैठे 5 फिट लम्बा धमना सांप का रेस्क्यू किया गया.