जलालाबाद: ककरहा के निकट डंपर से कुचलकर बंदर की मौत, गंगा एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों ने राम गंगा नदी पर किया अंतिम संस्कार
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद के ककराहा पुलिया के निकट डंपर ने रोड से निकट रहे बंदर को कुचल दिया जिससे उसकी घटना पर मौत हो गई है। बंदर कुचलने के बाद काफी देर तक वह हाईवे रोड पर पड़ा रहा.किसी ने उसे पर कोई ध्यान नहीं दिया तभी वहां पर गंगा एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे बुलंदशहर के योगेंद्र कुमार ने उसको उसको मृत पड़ा देखा उसको रामगंगा नदी पर अंतिम संस्कार किया.