उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) शुक्रवार को उस समय विवाद के केंद्र में आ गई, जब महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच तकरार देखने को मिली। यह मामला दिसंबर 2025 में सामने आए लव जिहाद और कथित धर्मांतरण प्रकरण से जुड़ा है, जिसकी जांच को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।