थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारी में पुराने विवाद के एक व्यक्ति के साथ तीन लोगोंने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर जातिगत गालियां एवं जान से मारने धमकी का मामला सामने आया है प्रधान आरक्षक राम जी शुक्ला ने बताएं कि फरियादी मिथुन पुत्र लखन पटवा ने मामला दर्ज कराती हुई बताया कि वह गांव में जा रहा था तभी पुराने विवाद की चलते तीन लोगों ने मारपीट का गालियां दी