मेदिनीनगर (डालटनगंज): मेदिनीनगर शहर पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी के घर, रेलवे स्टेशन झोपड़पट्टी में इश्तेहार चिपकाया
मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी पिंटू कुमार पिता अर्पन राम के घर रेलवे स्टेशन झोपड़पट्टी में बुधवार को इश्तेहार चिपकाया। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने शाम चार बजे बताया कि कांड संख्या 100/24 दिनांक 11.3.2024 धारा 363/366 ए भा.द.वि. के अभियुक्त पिंटू कुमार पिता अर्पन राम के घर इश्तेहार चिपकाया गया।