नजफगढ़: द्वारका: गैंगवॉर में शामिल 2 शूटर मसूरी से दबोचे गए, एंटी ऑटो थेफ्ट और एंटी नारकोटिक्स सेल ने पकड़ा
नजफगढ़ थाना इलाके में 3 दिन पहले रात में कई राउंड गोली चलाकर सनसनी फैलाने वाले मामले में द्वारका पुलिस ने दो शूटर को मसूरी से दबोच लिया है। द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि AATS और एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने गोली चलाने वाले जिन दो शूटरों को पकड़ा है, उनकी पहचान मनीष उर्फ मनी और हिमांशु के रूप में हुई है।