गोंडा: मिठाई में मिलावट की आशंका पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, 32,500 रुपये की मिठाई की गई नष्ट
Gonda, Gonda | Oct 19, 2025 गोंडा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने चौखड़िया स्थित बबलू कुमार के मिठाई कारखाने पर छापा मारा। जांच के दौरान लगभग 3 कुंतल छेना मिठाई बरामद हुई, जिसमें से 1 कुंतल छेना स्वीट व करीब 50 किलो बर्फी दूषित पाई गई। जनहित में कुल 32,500 रुपये मूल्य की मिठाई नष्ट कराई गई। मौके से छेना स्वीट, बूंदी लड्डू व घी के नमूने