खड्डा: कुशीनगर के अहिरौली गाँव में जल जीवन मिशन के मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, तीन गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
कुशीनगर खड्डा तहसील क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे मजदूरों के साथ एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। सोमवार शाम काम खत्म कर अहीरोली की ओर लौट रहे मजदूरों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के समय वाहन में कुल चार मजदूर सवार थे, जिनमें से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है जो रेफर हो गए।