उतरौला: थाना सादुल्लाह नगर अंतर्गत हमघटी जंगल में मिली नग्न अवस्था में लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
उतरौला तहसील अंतर्गत सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के आमघटी जंगल में सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में शौव मिलने से हड़कंप मच गया । मृतक युवक की पहचान गोकुल बुजुर्ग मौहरवा निवासी कर्ता राम उर्फ करतू वर्मा के रूप में हुई है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शौव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।