नीमच नगर: नीमच के क्रमांक 2 स्कूल ग्राउंड में लगीं 107 पटाखा दुकानें, लोगों ने खरीदारी शुरू की
दीपावली पर्व को लेकर नीमच शहर के सरकारी स्कूल ग्राउंड में पटाखा बाजार सज गया है। नगर पालिका के 'गोटी सिस्टम' से 107 दुकानें आवंटित की गई हैं। शुक्रवार दोपहर तक बाजार पूरी तरह तैयार हो गया और ग्राहकों ने पटाखों की खरीदारी शुरू कर दी है।जिला प्रशासन प्रतिवर्ष लाइसेंसधारी पटाखा व्यापारियों को स्कूल परिसर में दुकानें लगाने की अनुमति देता है।