नीमच नगर: रेवली देवली के शासकीय स्कूल में छात्रों के विवाद ने पकड़ा तूल, गुजरा समाज सड़कों पर उतरा, नीमच सिटी थाने में दिया ज्ञापन
नीमच सिटी थाना क्षेत्र के रेवली देवली में शासकीय स्कूल के छात्रों के बीच हुए एक मामूली विवाद ने अब एक बड़ा सामाजिक रूप ले लिया था। इस मामले में झालरी मेल्की गांव के सात बच्चों को निलंबित कर दिया गया और दो स्कूली छात्रों पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई। जिसके बाद गुर्जर समाज बड़ी संख्या में शनिवार को सड़कों पर उतरा और केंट थाने पर पहुंचकर ज्ञापन दिया ।