चंदौसी: चंदौसी मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया बाईपास पर सड़क हादसा, आगे चल रहे डंपर के ब्रेक लगने से पीछे वाला डंपर टकराया
चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत चंदौसी मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया बाईपास गांव गुमथल के पास में मुरादाबाद की ओर से आ रहे दो डंपर तेज रफ्तार के चलते अगले डंपर ने अचानक सोमवार शाम 5:30 बजे के करीब ब्रेक लग जाने के कारण पीछा आ रहा है डंपर अगले डंपर में पीछे से टकरा गया जिससे कि डंपर पीछे से खाई में घुस गया हालांकि पीछे चल रहे डंपर का चालक बाल बाल बचा है