रेवदर: रेवदर अनादरा पुलिस पर ट्रैक्टर मालिक ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो जारी, हफ्ता न देने और शराब के नशे में धूत होने का आरोप
Reodar, Sirohi | Sep 23, 2025 रेवदर के अनादरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर मालिक ने कार्रवाई को लेकर के गंभीर आरोप पुलिस पर लगाए हैं दरसअल थाने में तैनात ASI ताराराम शराब के नशे में धुत होकर बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया उसके बाद ट्रैक्टर मालिक और पुलिस के बीच गाली क्लोज और धक्का मुक्की होने का ट्रैक्टर मालिक ने है हवाला दिया साथ ही बजरी को लेकर हफ्ता नहीं देने के आरोप लगाए