मनकापुर: आरपीएफ हिरासत में मौत मामले में सांसद संजय सिंह ने परिजनों से की बातचीत, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
आरपीएफ हिरासत में संजय सोनकर की मौत के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मृतक के परिजनों से बात कर उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चोरी के आरोप में संजय सोनकर को उठाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। सांसद ने इस बातचीत का वीडियो शुक्रवार करीब 12 बजे अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा किया है।