अलवर: अलवर के चामुंडा माता के मंदिर पर हुआ जागरण का कार्यक्रम
Alwar, Alwar | Mar 24, 2024 अलवर के चामुंडा मंदिर पर फाल्गुन चतुर्दशी को जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति में घी डाला इसके साथ ही महा आरती में भाग लिया माता की कृपा पाने के लिए दूर-दूर से यहां पर श्रद्धालु आते हैं और लाल चुनरी मां को समर्पित करते हैं