ओट: पनारसा में सेवा भारती ने बांटी राहत सामग्री
Aut, Mandi | Oct 14, 2025 आपदा के इस चरण में सेवा भारती मण्डी द्वारा आज पनारसा खण्ड में ज्वालापुर के अंतर्गत 05 गांव के 86 परिवारों को सहायता प्रदान की गई। इस पुनीत सेवा कार्य में पनारसा खण्ड के संघचालक जय कृष्ण, खण्ड सेवा प्रमुख भोजराज शर्मा, जिला बंजार सम्पर्क प्रमुख भोला,और मण्डी विभाग के प्रचार प्रमुख राजमल जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गई।