मोहम्मदपुर मछनाई (मोहनपुर) में पार्वती नदी पर ₹19 करोड़ 98 लाख 88 हजार की लागत से बना बैराज डैम 2021‑22 में बनकर तैयार हुआ। इसका उद्देश्य आसपास के गांवों को सिंचाई और कालापीपल नगर को पेयजल आपूर्ति देना था। लेकिन निर्माण के बाद से ही डैम में रिसाव शुरू हो गया, जो तीन साल बाद भी जारी है। दिसंबर के पहले हफ्ते में ही डैम 3 से 5 फिट खाली हो चुका है।