कसरावद: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ का हल्ला बोल, पीएम-सीएम के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत, विकासखंड कसरावद ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर किसानों की बढ़ती समस्याओं पर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। किसान संघ ने बताया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान बेहद मुश्किल हालात में हैं। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।