सहायक अभियन्ता विश्नोई ने दिखाई तत्परता , मृतक आश्रिता को सुपुर्द किया दस लाख का चेक। कार्यालय सहायक अभियन्ता डिस्कॉम आऊ द्वारा तत्परता दिखाते हुए सात माह पूर्व एक व्यक्ति की बिजली करंट से हुई मौत के बाद विभाग द्वारा दस लाख रूपए की चेक सुपुर्द करके ढांढस बंधाया।