मऊगंज: बरयाकला गांव पहुंचे ससुर ने दामाद को पीटा, दामाद ने परिजनों संग पुलिस थाने में लिखाई रिपोर्ट
Mauganj, Rewa | Sep 28, 2025 मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव पहुंचे एक ससुर ने अपने ही दामाद की पिटाई कर दिया और बेटी को अपने साथ लेकर चले गए दामाद परिजनो के साथ पुलिस थाना मऊगंज पहुंचकर सास ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।आशीष यादव निवासी बरयाकला की ससुराल लौर थाना क्षेत्र के भुडहा गाव में है।आशीष अपनी मां के साथ नारियल लेने बाजार आया था।तभी नाराज पत्नी पिता को फोन लगा दिया।