तुरकौलिया: बभनौलिया में वोट देने जा रहे 60 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत
वोट देने जा रहे 60 वर्षीय वृद्ध की बभनौलिया में मंगलवार अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। थानाध्यक्ष तुरकौलिया उमाशंकर माझी ने 6 बजे बताया कि मृतक बभनौलिया का 60 वर्षीय जोखन भगत था। वह मंगलवार अपने घर से बभनौलिया स्कुल में वोट देने जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन से ठोकर लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अभिरक्षा में लेकर पिस्टमस्र्टम करा परिजनों को सौंप दी।